बहराइच: अमृत महोत्सव में याद किये गए पंडित गोविंद वल्लभ पंत शिक्षक भी हुए सम्मानित

कैसरगंज, (बहराईच) शुक्रवार को तहसील केसरगंज अंतर्गत विकास खण्ड जरवल के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटका में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कटका निशांत मौर्या रहे। शिक्षिकाओं ने आकर्षक रंगोली सजा आजादी के क्रन्तिकारियो को नमन किया, व उनकी वीर गाथा सुनाकर बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी। मौजूद अतिथियों के समक्ष कक्षा आठ की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री मौर्या ने इस सत्र के पठन पाठन हेतु बच्चो को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क पुस्तके वितरित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत का ये सौभाग्य है जो हमे हमारे विद्यालय में ऐसे कर्मठ शिक्षक मिले है। इनका बच्चो के प्रति समर्पण भाव काबिलेतारीफ है। विद्यालय के समस्त शिक्षको को कोविडकाल मे मोहल्ला कक्षाओ के संचालन हेतु उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रधानाध्यापक जुलकर नैन खान ने कार्यक्रम में आये समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिक्षक भरत राजौरिया, सितांशु सिंह, राजेश कुमार मौर्या, मीरा त्रिपाठी एवं स्वाती मौर्या समेत रसोइया, व ग्रामवासी मौजूद रहे।

द दस्तक 24
जिला ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार मौर्य