बहराइच : 2 बाइको की टक्कर से एक की हुई मौत

बहराइच कोतवाली नानपारा के बावर्ची टोला निवासी 50 वर्ष इस्लाम की 2 बाइको के बीच हुई टक्कर में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। आपको बताते चलें इस्लाम नानपारा गल्ला मंडी के पास फेरी का कार्य करने गया था तभी उसकी बाइक के सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे में इस्लाम की मौत हो गई जबकि सामने से आ रहा है भाई सवार गंभीर रूप से घायल हो गया इस भर्ती कर दिया गया पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जवाहर लाल कुशवाहा(मंडल संवाददाता देवीपाटन द दस्तक 24)