बहराइच: नानपारा शहीद स्वर्जीत सिंह के परिजनों का सम्मान एवं सीमावर्ती स्कूली बच्चो का एसएसवी कैंप में भ्रमण व जवानों ने दिखाई सशस्त्र सीमा बल की कार्यशैली आज दिनांक 09.03.2022 को 42वी एवं 59 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अग्गैया नानपारा में कमांडेंट तपन कुमार दास व 59वीं के कार्यवाहक कमांडेट संतोष कुमार लिमोरिया के नेतृत्व में संयुक्त रूप से देश कि आजादी के 75वें वर्ष गांठ पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के
उपलक्ष्य में देश कि सुरक्षा देश कि हिफाजत थीम पर सीमावर्ती क्षेत्र के स्कूली बच्चो को
एसएसबी कैंप का भ्रमण करवाया गया।
भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों को एस.एस.बी के हथियार विशेष व संचार उपकरणों की प्रदर्शनी दिखाई गई। इसके बाद एस. एस. बी. के राहत बचाव दल द्वारा विभिन्न बचाव व राहत तरतीबों का नमूना पेश किया | घरेलू गैस सिलिण्डर में आग को बुझाने का भी प्रदर्शन किया |
एस. एस. बी. के प्रशिक्षित श्वानो द्वारा आज्ञापालन, खोजी श्वानो की सूंघने, बाधा पार करने
तथा संतरी ड्यूटी की क्षमताओं का प्रदर्शन कर दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया तत्पशात एस. एस. बी. के जवानों द्वारा आस्टैंकल क्रोसिंग ड्रिल का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शको को आश्चर्यचकित किया। बच्चों को मानव तस्करी से जागरूक करने के लिए लघु फिल्म दिखाई गई। अंत में स्कूली बच्चों को वाहिनी परिसर की सैर कराई गई ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्खपुवा, गोकुलपुर मटेरा जनपद बहराइच निवासी शहीद सिपाही स्वर्जीत सिंह के माता-पिता रहे तथा कार्यक्रम के दौरान शहीद के माता-पिता का शाल व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया तथा 42 वी वाहिनी एस. एस. बी. के शहीद विजय कुमार व 59 वी वाहिनी एस. एस. बी. के धन श्याम गुज्जर को भी याद किया गया और उनकी बहादुरी कि गाथा बच्चों को बताई गई की वो कैसे अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए जम्मू व कश्मीर में शहीद हुए।
भ्रमण के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। बच्चो के लिए सेल्फी पॉइंट कि ब्यस्था भी की गयी थी जिसमें बच्चो ने उत्साह के साथ अपनी सेल्फी ली
कार्यक्रम में शेखर बजाज उप-कमांडेंट, शैलेश कुमार, डॉ. विकास कुमार सहायक कमांडेंट/ पशु चिकित्सक, अधीनस्थ अधिकारी जवान व भारी संख्या में सीमावर्ती स्कूली छात्र छात्राए उपस्थित रहे।