बहराइच: मिहीपुरवा ब्लाक के ग्राम सभा शोभा पुरवा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल पासवान ने शो पुरवा से गुड चौराहे से नैनी हा मंडी मोतीपुर वैरियल होते हुए मेन मार्केट मिहीपुरवा से मोतीपुर तहसील तक साईकिल यात्रा संपन्न किए
जनेश्वर मिश्रा का जन्म 5 अगस्त 1933 में हुआ था जनेश्वर मिश्रा जी बलिया जिला के शुभनथई ग्राम सभा के रहने वाले महान व्यक्ति थे उनकी पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पूरा किए थे जनेश्वर मिश्रा जी बलिया स्वाधीनता संग्राम का अगुवाई में मानसरोवर में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था जिसमें पुलिस के बराबर लाठीचार्ज के बाद लथपथ खून से कपड़े को सांसद में लहराया था डॉक्टर लोहिया के बाद पूरे देश में छोटे लोहिया कहलाए जिसमें नेहरु जी फूलपुर से सांसद होते थे उस सीट पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री केडी मालवीय कांग्रेश के पार्टी के प्रत्याशी थे
डॉक्टर लोहिया ने अपनी तरफ से जनेश्वर मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया था जनेश्वर जी अच्छे वोटों से चुनाव जीते और विभिन्न प्रकार के आंदोलन करते हुए अचानक हार्ड अटैक से उनकी मृत्यु हो गई उस दिन भी एक आंदोलन का नेतृत्व करना था
जनेश्वर जी के जन्मदिन पर जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल पासवान ने साइकिल यात्रा निकालें जिसमें वरिष्ठ मंत्री गण शामिल थे जैसे पूर्व मंत्री बंशीधर बौद्ध, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना, विधानसभा अध्यक्ष विश्राम यादव, अनुसूचित जाति के अध्यक्ष संत कुमार पासी, पूर्व विधायक वसीर बाल्मीकि, विधानसभा के उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, एवं सदस्य श्री छगालाल पासवान, रामजीवन बहेलियां, शिव प्रसाद यादव, सुकई प्रसाद, संतराम निषाद, जगजीवन पासवान, रमजान पंच, लायक राम पासवान, सूर्य नारायण सिंह, तन्ना मौर्या, राजू मौर्य, राजन यादव, पूर्व प्रधान जसविंदर सिंह, देवीदीन पासवान, श्रीकांता निषाद, रामाधार यादव, नन्हू यादव, बांके लाल यादव, रामगोपाल यादव, अर्जुन पासवान, प्रताप यादव, सर्वजीत यादव, रघुवीर गौतम, राम अभिलाष यादव, प्रताप पासवान, मायाराम यादव, रामसूरत पासवान, लोटन पासवान ,जगदीश पासवान, सिरदार गौतम, बुधराम कौली, केहर सिंह, शंकर यादव, चंद्रभान पासवान, राज कुमार निषाद, बहुत से कार्यकर्ता और सदस्य 1000 के लगभग जनसंख्या में साईकिल यात्रा और लोगों तक जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल पासवान ने महंगाई के खिलाफ कुछ नारे लगाए इस तरह
डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद बीज, सब मांगा है!
मेहनतकश मजदूर किसान का खून पसीना सस्ता है!
दवाई पढ़ाई मुफ्ती हो रोटी कपड़ा
सस्ती हो!
महंगी बिजली महंगा तेल भाजपा सरकार हो गई फिर!
जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल पासवान जी समाजवादी पार्टी के विधायक की पद के उम्मीदवार भी हो सकते हैं क्योंकि इनको 600000 जनता ने जिला पंचायत सदस्य का जीत का ताज भी पहनाए हुए हैं उन्ही जनता ने आज फिर उनके हौसले इतने बुलंद कर दिए की आप ही विधायक पद के दावेदार हो सकते हैं ऐसा जनता को लगता है किशोरी लाल पासवान जी हर ग्राम सभा के व्यक्तियों से विनम्रता पूर्वक बात और साथ दोनों देते हैं
इसी बात को लेकर हर ग्राम सभा के जनता का यही उम्मीद लगाए बैठे हैं
दा दस्तक 24
जिला ब्यूरो
अनिल कुमार मौर्य