बहराइच: अब कैमरों में कैद होंगे वनराज

बहराइच : कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार में लगाए गए कैमरे खुल गए हैं। अब डाटा एकत्रित कर वनराज की गणना की जाएगी। कैमरों में कैद तस्वीरों को सीडी के माध्यम से वन्यजीव संस्थान देहरादून भेजा जाएगा। गणना पूरी होने पर पर्यावरण वन मंत्रालय बाघों की संख्या को सार्वजनिक करेगा।

नेपाल सीमा पर 551 वर्ग किलोमीटर में फैले कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में सात रेंज हैं। इनमें मोतीपुर और ककरहा बफर जोन है। कतर्नियाघाट, मुर्तिहा, निशानगाड़ा, सुजौली और रमपुरवा वन रेंज कोर जोन में शामिल हैं। यहां बाघों की गतिविधि अधिक देखी जाती है। इस बार मार्च में 283 स्थानों पर दो-दो थर्मो सेंसर कैमरे लगाए गए थे।प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि कैमरों को खोल लिया गया है। कैमरों में चिप लगी हुई है। विशेषज्ञ चिप से डाटा एकत्र कर सीडी में सुरक्षित रखेंगे।

सवांददाता: अनिल मौर्य