बहराइच:मोतीपुर पुलिस ने किया नैनिहा लूट कांड के अपराधियों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

बहराइच/ मिहींपुरवा: थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत नैनिहा मंडी के लूट कांड का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है आपको बताते चलें बीते कुछ दिनों पहले गोल्डन होटल में लूट के प्रयास में गोल्डन को बदमाशों ने गोली मार दी थी इसका अभी भी इलाज चल रहा है पुलिस ने बताया की मुखबिर द्वारा बताया गया नैनीहां कांड के आरोपी कहीं दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए निकल रहे हैं जिस पर मोतीपुर थाना प्रभारी बृजानन्द सिंह की अगुवाई में टीम गठित कर अपराधियों को धर दबोचने के उद्देश्य से निकल पड़े नैनीहां के के पास 54 नंबर कॉलोनी के निकट पुलिस का और अपराधियों का आमना सामना हुआ 200 मीटर दूर पुलिस की गाड़ी आता देख अपराधियों ने गाड़ी हड़बड़ाहट में जंगल की तरफ मोड़ लिया और जल्दी बाजी के चक्कर में गिर पड़े और भागने लगे जिस पर पुलिस ने रुकने के लिए कहा लेकिन बदले रुकने के बदमाश फायरिंग करने लगे पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए थानाध्यक्ष बृजानन्द व जालिम नगर चौकी प्रभारी अवधेश कुमार द्विवेदी ने सुरक्षार्थ अपने सर्विस रीवाल्वर से एक -एक राउंड फायर किये जिसमे एक गोली बदमाश कुंवारे पुत्र ठाकुर चौहान निवासी टिकुरी अरनवा थाना खैरी घाट को लगी जिसको समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा भेज दिया गया
दो बदमाश जंगल की तरफ भागने लगे जिससे साथी पुलिसकर्मी अदम्य साहस दिखाते हुए धर दबोचा जिनका नाम बदमाश समोरी पुत्र भुक्खन व इंदर पुत्र ठाकुर निवासी टिकुरी अरनवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच के रूप मे हुई है,
*बदमाशों के पास से बरामद लूट संबंधी अवैध समान*
1 अदद तमँचा315बोर,1 अदद जिन्दा व 1 खोका कारतूस315बोर, 1अदद तमँचा 12बोर,1 अदद जिन्दा,1 अदद खोका करतूस 12बोर,1अदद मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो जिसका no. Up40p8683व 4080रूपये नकद,1अदद बैंक पासबुक व 1अदद आला नकाब बरामद किया गया
कहीं ना कहीं पुलिस की यह बड़ी कामयाबी के साथ साथ यह मुठभेड़ बदमाशों के मुंह पर करारा तमाचा होगा और बदमाशों को यह सीख जरूर देगा की अवैध कार्य के लिए कानून अभी जिंदा है और जो भी इस कृत्य में पकड़ा जाएगा उसका यही अंजाम होगा पुलिस का यह कार्य सराहनीय है और इन्हें कार्यों के कारण आम जनता मे कानून की छवि बरकरार है
गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह
उप निरीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी
हेड कांस्टेबल कंचन कुमार
हेड कांस्टेबल राम आशीष वर्मा
कांस्टेबल आशुतोष कुमार
कांस्टेबल मनोज चौधरी
कांस्टेबल विशाल सिंह
कांस्टेबल अंशुमन सिंह
कांस्टेबल अमित पांडे