आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के भ्रमण पर आये मा. मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश श्री राकेश सचान ने पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ कलेक्ट्रेट पहुॅचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
मा. मंत्री श्री सचान ने मौजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास, बेसिक शिक्षा, उद्यम एवं प्रोत्साहन, स्वास्थ्य, आई.सी.डी.एस., पशुपालन, दुग्ध विकास, आयुष, उद्यान, मत्स्य, गन्ना, रेशम व कृषि सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों का अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। तदोपरान्त विभिन्न विभागों द्वारा सजाये गये पण्डालों का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आईसीडीएस विभाग के पण्डाल के अवलोकन के दौरान मा. मंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया तथा कृषि विभाग के स्टाल पर 02 किसानों को ढैंचा बीज किट का वितरण किया।
प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरान्त मा. मंत्री श्री सचान ने कलेक्ट्रेट सभागार में अन्य अतिथियों के साथ मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत लाभार्थी दीपेन्द्र कुमार व प्रभात कुमार को थ्री व्हीलर विद आइस बाक्स व मोटर साईकिल विद आइसबाक्स हेतु प्रमाण-पत्र, कृषि विभाग अन्तर्गत कृषक अमेरिका प्रसाद व घुरहु को फसल बीमा क्षतिपूर्ति के लिए स्वीकृति-पत्र, डीआरडीए द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हंसराजा व ननकऊ को आवास की चाभी, नगरीय विकास अभिकरण अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए मोहनी पाठक को आवास की चाभी व प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना हेतु अभय कुमार वर्मा को डेमो चेक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विद्युत सखी योजना के लिए राजकुमारी को थर्मल प्रिन्टर व वन जी.पी. वन बी.सी. के लिए संगीता गौतम को माइक्रो ए.टीएम. का वितरण किया गया।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के तहत नीतू व जगरनाथ को स्वीकृति पत्र, श्रम विभाग द्वारा संचालित मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन सहायता योजना के तहत लाभार्थी कुन्ना को डेमो चेक, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विभाग के तहत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए छोटकी को दर्जी टूल किट, सूर्जनदीन को बढ़ई टूल किट, गोवर्धन को हलवाई टूल किट, अनमिका चौधरी को अचार चटनी टूल किट, जिला प्राबेशन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के तहत निकिता व दिव्यांशु राव को टूल किट तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा शटरिंग उद्योग के लिए पराग दत्त को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
सवांददाता : अनिल मौर्य