बहराइच /मिहींपुरवा :तहसील मोतीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जिला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाला हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र का आज से लगभग 5 वर्ष पहले हुआ था निर्माण. आज भी उप केंद्र झाला में एक भी नर्स मौजूद नहीं है यहां की जनता परेशान है जो कि प्रशासन को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.
इस उपकेंद्र में गांव के आवारा कुत्ते और जानवरों के रहने और खाने का चारा रखा जा रहा है जिस की स्थिति बहुत ही दयनीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खिड़की और दरवाजे भी टूटे पड़े हैं और साथ में सभी दीवाल फर्श बद से बदतर हुआ पड़ा है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभी अधिकारियों को संज्ञान में डाला गया फिर भी अधिकारी लोग संज्ञान में नहीं ले रहे हैं उपकेंद्र झाला में ना तो कोई साफ सफाई का ध्यान देने वाला है और ना ही एक भी अधिकारी कर्मचारी 5 साल पुराना उप स्वास्थ्य केंद्र जिसकी यथास्थिति इतना बस से बदतर हुआ है फिर भी उच्च अधिकारियों को अपने जेब गर्म करने से टाइम नहीं मिल पा रहा है
5 साल से उच्च अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं
और ना ही अव्यवस्थित व्यवस्था को सुव्यवस्थित करते हैं और ना ही झाला ग्राम सभा के लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र का लाभ मिलना हुआ है सपना डिलीवरी से लेकर तमाम प्रकार की कठिनाइयों का करना पड़ता है सामना और झाला से लगभग 15 किलोमीटर दूर मिहींपुरवा स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है जिसे काफी लोगों को परेशानी होती है
ग्राम सभा झाला के लोगों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी इस बात को संज्ञान में अवश्य लें
दा दस्तक 24
जिला ब्यूरो
अनिल कुमार मौर्य