बहराइच : मा. तृतीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, लोक अदालत, बहराइच की अध्यक्षता में तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु तथा इस सम्बन्ध में अभी तक की गयी तैयारियों की समीक्षा हेतु समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। समस्त व्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाये। नोडल अधिकारी, लोक अदालत, बहराइच द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि लोक अदालत में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का किसी प्रकार से उल्लंघन न होने दें।
बैठक में समस्त अधिकारियों से अब तक चिन्हांकित किये गये वादों के बारे में पूछा गया तथा लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में पूछा गया तथा इस संबंध में उनके सुझाव भी लिये गये। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा जन सामान्य से अपील की है कि वह 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में वादों को नियत करवाकर सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारित करवाये और उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाये।