कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के चंदनपुर के खा ले बढ़ैया में तेंदुए के हमले में एक मासूम की मौत हो गई वह अपने पिता के साथ निजी चिकित्सक के यहां से इलाज करा कर लौट रहा था ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी प्राप्त सूचना के अनुसार कतर्निया वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के चंदनपुर के खा ले बढ़ैया में तेंदुए के हमले में एक मासूम की मौत हो गई वह अपने पिता के साथ निजी चिकित्सक के यहां से इलाज करा कर लौट रहा था बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया खा ले बढ़ैया निवासी राम मनोरथ अपने 6 वर्षीय पुत्र अभिनंदन का इलाज कराने गांव से थोड़ी दूर स्थित निजी चिकित्सक के यहां गए थे इलाज कराकर पिता-पुत्र वापस घर लौट रहे थे सड़क किनारे गन्ने के खेत में घात लगाए तेंदुए ने अभिनंदन पर हमला कर दिया हमले से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया अभिनंदन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया घटना की सूचना वन विभाग को दी गई प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप बघावन के निर्देश पर प्रशिक्षु पी एफ एस अधिकारी अमित कुमार सिंह मोतीपुर वन क्षेत्र के महेंद्र मौर्या वन दरोगा परिक्रमा दीन राजाराम स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवान दयानंद कुशवाहा ने घटनास्थल का जायजा लिया गोला पटाखा दगा कर तथा हांका लगाकर तेंदुए को भगाने का प्रयास किया गया तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है वन विभाग द्वारा कांबिंग व गस्त अभियान चलाया जा रहा है
दा दस्तक 24
जिला ब्यूरो
अनिल कुमार मौर्य