मोतीपुर नानपारा (बहराइच )हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत सहायक ऑपरेटर भर्ती योजना की शुरुआत की है इस योजना का लाभ लेने के लिए सीएससी वीएलई केंद्र संचालकों ने इस भर्ती में समायोजन करने की मांग की है ,केंद्र संचालकों ने कहा है कि कोविड रजिस्ट्रेशन,आयुष्मान कार्ड,आर्थिक जनगणना,किसान सम्मान निधि, प्रमाण पत्र बैंकिंग सहित अनेक योजनाओं का लाभ गांव-गांव जाकर दिया जा रहा है ,उन्होंने कहा आज जब पंचायत स्तर पर सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती आई है तो केंद्र संचालकों के साथ अन्याय किया जा रहा है, केंद्र संचालकों ने मांग की है कि इस भर्ती में हम सब का समायोजन किया जाए इसके लिए सभी लोगों ने संगठित होकर उप जिलाधिकारी मिहीपुरवा को एक पत्र सौंपा है पत्र सौंपने वालों में मक्खन सिंह, राजकुमार, हंसराम,अखिलेश कुमार,सरवन कुमार,उमेश विश्वकर्मा,गौरव श्रीवास्तव, लायक राम,तीरथ राम राजेंद्र कुमार, पूजा वर्मा,मनीष कुमार,मोहम्मद सिराज अहमद,अनिल कुमार सहित काफी संख्या में सीएससी केंद्र संचालक शामिल रहे।
दा दस्तक 24
जिला ब्यूरो
अनिल कुमार मौर्य