इस देश को बस 4 लोग चला रहे हैं दो बेच रहे हैं और दो खरीद रहे हैं – इमरान प्रतापगढ़ी
आप सब को तय करना है कि देश गांधी की विचारधारा से चलेगा कि गुंडों की विचारधारा से, वोट की चोट से करें व्यवस्था परिवर्तन – इमरान प्रतापगढ़ी
मिहींपुरवा(बहराइच)- विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार का जोर अंतिम दौर में है | सभी पार्टियों के प्रत्याशी प्रचार प्रसार के विभिन्न तरीकों को अपनाकर माहौल को अपने पक्ष में करना चाहते हैं | प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी से बलहा विधानसभा प्रत्याशी किरन भारती ने भी प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है | शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी किरन भारती के पक्ष में मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी की जनसभा का आयोजन किया गया | मुख्य अतिथि का पार्टी प्रत्याशी किरन, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव शाह फैसल व कांग्रेस नेता शौकत खान द्वारा संयुक्त रुप से भव्य माल्यार्पण कर स्वागत किया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला | मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी जी कह रहे हैं कि हम 5 किलो राशन फ्री दे रहे हैं | आप सब भाजपाइयों से सवाल करिए की आवारा पशुओं ने जो हमारी फसलें चरली है उसकी भरपाई कौन करेगा | लोगों से अपील करते हुए कहा है कहा कि लोकतंत्र में वोट की चोट का बहुत महत्व है | हम सब गांधी की विचारधारा के मानने वाले लोग हैं और वर्तमान सरकार के लोग गोडसे की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं | मोदी शाह और अंबानी अडानी पर हमला करते हुए बोला कि इसलिए तो देश को 4 लोग चला रहे हैं दो खरीद रहे हैं और दो बेच रहे हैं | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी किरन भारती ने भी संबोधित किया | उपस्थित जन समुदाय से भावुक अपील की करते हुए कहा कि आप लोगों के बीच मैं लगातार तीन बार से चुनाव लड़ रही हूं और हार रही हूं | यदि आपके दरवाजे कोई जानवर भी बार-बार आता है तो आप उसे अपना बनाते हुए उसे पाल लेते हैं | हम जानवर नहीं इंसान हैं | आप लोगों के बीच रहना चाहते हैं इस बार आप सब लोग हमें अपना लीजिए और अपना आशीर्वाद और प्यार देकर हमें जीता दीजिए | कांग्रेस नेता शौकत खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में जब समाजवादी पार्टी का कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में आने के लिए तैयार नहीं था | तब अखिलेश यादव जी के निर्देश पर वह पार्टी के सम्मान के किरन भारती ने चुनाव लड़ा | कोरोना महामारी के दौरान पिता व भाई की मौत के कारण मानसिक रूप से काफी टूट गई थी | चुनाव आने पर समाजवादी पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को बढ़ा का प्रत्याशी बना दिया जिसके विषय में आप लोग भली भांति जानते हैं | जिसके लिए संघर्ष किया उसने साथ छोड़ दिया | कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी जी ने बुलाकर प्यार और आशीर्वाद देकर किरण भारती को आपके बीच चुनाव लड़ने भेजा है | कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता केके त्रिपाठी, संजय मौर्य, हाफिज अब्दुल शकूर, दीपक यादव, बंटी मद्धेशिया, मेहताब रायनी, पंडित हन्सा महाराज सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व कांग्रेश समर्थक महिला परुष उपस्थित रहे |