जनपद बहराइच के मिहींपुरवा तहसील अन्तर्गरत बखारी ग्राम सभा मे हरे आम के पेड़ों की कटाई जोरों पर हैं|प्राप्त सूचना के अनुसार
मिहीपुरवा के चकिया रेंज में वन विभाग की मिलीभगत से फलदार वृक्षों की कटाई कर ट्रालियों में भर कर ईट के भठ्ठे पर बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है जब ट्रैक्टर रोक ठेकेदार भुजउ निवासी कटघर से बात किया गया तो उसके द्वारा बताया गया बिना परमिट
रेन्जर की मिलीभगत से कटाई का काम चल रहा है| सवाल यह उठता है कि सरकार जिन अधिकारियों की नियुक्ति वन व पर्यावरण बचाने के लिए करती है वही अधिकारी अपनी जेबें भरने के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं |
ठेकेदार के साथ ताल में ताल मिलाकर वन क्षेत्राधिकारी वन दरोगा पर बरसे
विश्वस्त सुत्रों की मानें तो ठेकेदार वन क्षेत्राधिकारी चकिया रेंज के खास व्यक्तियों में से हैं |जिसको लेकर ठेकेदार को बिना परमिट हरे आम के वृक्ष को काटने की अनुमति दे दी गयी|अवैध पेड़ों की कटाई को लेकर वन दरोगा द्वारा कार्यवाही करने पर ठेकेदार द्वारा कहा सुनी हो गयी ,जिसकी शिकायत ठेकेदार ने वन क्षेत्राधिकारी से कर दी,जिसको लेकर महोदय आग बबूला होकर वन दरोगा पर बरस पड़े और अवकात में रहने तक कि बात कह डाली वन दरोगा को |यूपी सरकार द्वारा वृक्ष लगाओ,जीवन बचाओ के अभियान के क्रम में हर वर्ष करोड़ों वृक्ष लगाए जाते हैं, क्या वन क्षेत्राधिकारी द्वारा अवैध कटान करा कर खाओ कमाओ नीति के लिए,
सवाल यह भी उठता है कि वन क्षेत्राधिकारी के संरक्षण में कब तक प्रतिबंधित वृक्षों का कटान होता रहेगा