बहराइच:समाजवादी छात्र सभा द्वारा प्रथम मासिक बैठक का हुआ आयोजन।

बहराइच,(द दस्तक 24 न्यूज़) 30 दिसम्बर 2024 आज समाजवादी छात्र सभा बहराइच द्वारा प्रथम मासिक बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता कर रहे रविन्द्र मौर्य “टिंकू” जिलाध्यक्ष ने सभी विधानसभा अध्यक्षो को निर्देश दिया नौजवानों छात्रों को अधिक से अधिक समाजवादी पार्टी के संगठन मे जोड़ने एवं PDA के होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही। कार्यक्रम में मौजूद जिला महासचिव-इरसाद अली, उपाध्यक्ष- नितिन सिंह, मनीष मौर्यवंशी,कोषाध्यक्ष-अमृत लाल, सचिव-कार्तिकेय प्रताप,निखिल मौर्य,मोहम्मद अकरम,अंजनी मिश्रा,इकाई अध्यक्ष-अमरदीप यादव, समस्त विधानसभा अध्यक्ष -राकेश कुमार मौर्य (नानपारा), सौरभ यादव(महसी),सर्वेश यादव (कैसरगंज),महासचिव महसी-दिलीप गौतम, सदर नगर अध्यक्ष-राहुल साहू ,सदर महासचिव-रामजी जयसवाल,रवि यादव,जयंकर यादव,सर्वेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment