बहराइच :डीएम ने ऑन ड्यूटी पेश की मिसाल

बहराइच के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को कर्मपथ के साथ ही धर्मपथ का भी फर्ज निभाना बखूबी आता है. दरअसल, DM डॉ. दिनेश चंद्र की एक तस्वीर सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें डीएम प्राइमरी स्कूल में कन्या पूजन करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान बहराइच जिले के एसएसपी केशव चौधरी भी मौजूद रहे. बहराइच में MLC चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए DM और SP सुबह से जिले के दौरे पर निकल गए. इस दौरान उन्होंने यूपी बोर्ड की हो रही (सोशल साइन्स) की परीक्षा के 104 सेंटरों का निरीक्षण किया. ड्यूटी और फर्ज के चलते जिलाधिकारी को महाष्टमी पर कन्या पूजन का समय नहीं मिल सका. ऐसे में जिलाधिकारी ने नवरात्रि के व्रत को पूरा करने के लिये रास्ते में स्थित एक प्राइमरी स्कूल की ओर रुख किया.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का काफिला मटेरा क्षेत्र के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत के भवनियापुर प्राइमरी पाठशाला में पहुंचा. यहां डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने स्कूल में पढ़ने वाली छोटी-छोटी छात्राओं को मां भगवती का स्वरूप मानकर उनका पूजन-अर्चन किया. बच्चियों के पैर छूकर डीएम ने आशीर्वाद लिया. जिलाधिकारी ने कन्या पूजन के दौरान बच्चियों को खाने-पीने के सामान के साथ उन्हें दक्षिणा भी दी. इसके साथ ही पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़े होने और राष्ट्र का नाम रोशन करने की भी कामना की. इस दौरान डीएम और एसएसपी ने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया.

सवांददाता : अनिल मौर्य