बहराइच: डीएम ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति का किया निरीक्षण

नवीन मण्डी स्थल पर गेहूँ की आवक एवं किसानों को भुगतान किये जा रहे मूल्य की जानकारी का जायजा लेने जिलाधिकारी पहुंच गए। डीएम ने किसानों को क्रय केंद्र पर ही गेहूं बिक्री करने की बात कही। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने गेंहू की खरीद एवं बिक्री कर रहे विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। मेसर्स फ्लोर मिल मेसर्स भगौती प्रसाद अग्रवाल, मेसर्स मंगलम एग्रो प्रा.लि., मेसर्स वासुदेव एण्ड सन्स, मेसर्स सपना फ्लोर मिल एवं मेसर्स पथिक ट्रेडिंग कम्पनी आदि प्रतिष्ठानों पर उपस्थित व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान में गेहूं का औसत मूल्य रू. 2015-2025 तक है। प्रतिष्ठानों के माध्यम से गेहूं की बिक्री कर रहे किसानों से पूछने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि गेहूँ का मूल्य की धनराशि का नगद भुगतान मिल रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने व्यापारियों को निर्देशित किया कि किसी भी सूरत में किसानों को उनकी उपज का मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015.00 से कम की दर पर भुगतान न किया जाय। डीएम ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या अथवा कठिनाई होने पर सचिव, मण्डी समिति, जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी आदि अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप तुरन्त सम्पर्क करके अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करें।

सवांददाता: अनिल मौर्य