बहराइच : जिला आपूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि समस्त अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को माह 28 फ़रवरी तक दिया जायेगा

बहराइच : जिलापूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि समस्त अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को माह फरवरी-2022 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत खाद्यान्न वितरण का कार्य 22 से 28 फरवरी 2022 तक किया जायेगा। वितरण अवधि में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट (03 कि.ग्रा. गेहूँ तथा 02 कि.ग्रा. चावल) कुल 05 कि.ग्रा. निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। जबकि प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारक को प्रति रशनकार्ड 03 कि.ग्रा. निःशुल्क चीनी का भी वितरण किया जायेगा।
डीएसओ ने बताया कि वितरण कार्य ई-पॉस मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जायेगा। ऐसे लाभार्थी जिनका अंगूठा ई-पॉस मशीन पर किसी तकनीकी कारण से मैच नहीं करता अर्थात आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाती है, उन्हें माह फरवरी 2022 की 28 तारीख को मोबाईल, ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वितरण अवधि में उचित दर दुकानें प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक खुली रहेगी तथा वितरण के समय कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जायेगा