बहराइच,4 सितंबर 2023 को प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद अखंड भारत जिला इकाई के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य व प्रदेश महासचिव संतोष कुमार मौर्य के नेतृत्व में जातिगत जनगणना कराके हक दिलाने एवं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) चयन आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस भर्ती 2023 में 27%आरक्षण घोटाले को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल अनुप्रिया सिंह पटेल को डाक बंगले पर ज्ञापन सौंपकर आरक्षण एवं जातिगत जनगणना करने की मांग की।
जिला अध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य ने कहा कि भारत में पिछड़े वर्ग की वास्तविक संख्या ना पता होने से आज भी ओबीसी अपने वाजिब अधिकारों से वंचित हैं।शिक्षा,स्वास्थ्य, सम्मान व संपत्ति से जातीय भेदभाव ने हर क्षेत्र में पिछड़े वर्ग को प्रतिनिधित्व से दूर कर दिया है। आज तक स्वतंत्र भारत में जातीय जनगणना नहीं होने से अधूरी योजनाओं से संवैधानिक लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है। 10 वर्षों तक पिछड़ा पिछड़ा ही रहेगा अगर जाति जनगणना नहीं होती है।वहीं मंडल प्रभारी देवी पाटन लोकेश कुमार मौर्य ने कहा कि ओबीसी पूरे भारत में लगभग 52% हैं और हर जगह ओबीसी को ही दबाने का कार्य किया जाता है चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो या अन्य रोजगार के मामले में।अभी हाल में दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 का विज्ञाप्ति स्टाफ सिलेक्शन कमीशन चयन आयोग की ओर से निकली गई।जिसमें सामान्य 2748, ईडब्ल्यूएस 488, ओबीसी 258, एससी 717,व एसटी को 242 सीटे आवंटन किया गया है। जो कुल 4453 पद है।अगर संवैधानिक हिसाब से कुल पद 4453 के 27% में 1203 सीट ओबीसी को मिलना चाहिए लेकिन केवल 258 सीट आवंटन हुआ है।इस प्रकार ओबीसी आरक्षण पर प्रहार किया गया है। वरिष्ठ कार्यकर्ता अमित कुमार मौर्य ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की इन विभाजन व दमनकारी नीतियों एवं जातिगत जनगणना न करानें का मौर्य परिषद की ओर से आरपार संघर्ष करके विरोध किया जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अजय कुमार मौर्य, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मनीष मौर्य मधुर, जिला महासचिव एडवोकेट संजीव कुमार मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य,जिला संगठन मंत्री दिलीप कुमार मौर्य,तहसील सदर अध्यक्ष शिव कुमार मौर्य, विनीत कुमार मौर्य, महेंद्र कुमार मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।