बहराइच:जनपद के यूक्रेन से आये हुए छात्रों एवं उनके अभिभावकों से शिष्टचार भेंट करते हुए जिलाधिकारी

बहराइच : यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत फंसे हुए सभी 15 छात्रों के सकुशल जनपद आगमन पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र कलेक्ट्रेट सभागार में बच्चों तथा उनके परिजनों से शिष्टााचार भेंट कर एक-एक बच्चे तथा उनके अभिभावकों का कुशल क्षेम पूछते हुए उन्हें पुष्प तथा स्मृति चिन्ह के रूप में डायरी तथा पेन भी भेंट किया तथा ईश्वर से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आश्वस्त किया कि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि जनपद का जिलाधिकारी होने के नाते उनके लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि सभी बच्चे सकुशल अपने-अपने परिवारों के बीच पहुॅच गये हैं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय, प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा चरणबद्ध किये गये प्रयासों तथा माता पिता तथा परिवार के दुआओं के परिणाम स्वरूप हमारे सभी बच्चे हम तक सुरक्षित पहुॅच गये हैं। इसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, विदेश मंत्रालय तथा प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति हृदय से आभार ज्ञापित करता हूॅ।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि बच्चों द्वारा बयान की गयी सफर की रूदाद जहॉ एक ओर रोंगटे खड़े कर देनी वाली हैं वहीं दूसरी ओर से यह सुनकर छाती गर्व से चौड़ी हो गयी कि देश के तिरंगे झण्डे ने किस प्रकार से बच्चों को राह दिखाई और सुरक्षा प्रदान की। यह सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात है। बच्चों के सकुशल लौटने पर डीएम डॉ. चन्द्र ने पुनः बच्चों और इनके अभिभावकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी विषम परिस्थियों में बच्चों ने पैनिक नहीं किया।
उल्लेखनीय है कि मोहल्ला अकबरपुरा नई बस्ती निवासी मो. आमिर वहीद, तहसील कैसरगंज के ग्राम हुजुरपुर निवासी रवीन्द्र कुमार शुक्ला व ग्राम सपसा निवासी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, तहसील पयागपुर के ग्राम मझौव्वा बनकट खरगौरा जुनूब के मो. वसी, तहसील नानपारा के शान्ति नगर रूपईडीहा निवासी अखिल कुमार त्रिपाठी, तहसील महसी के ग्राम महसी निवासी स्वान्त रंजन तिवारी, बहराइच नगर के अकबरपुर निवासी विशेष यादव, मो. सूफीपुरा निवासी अवनीश वर्मा व मो. सलारगंज निवासी अशद अहमद खान, तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर के ग्राम बलसिंहपुर निवासी छात्र अदित्य कुमार वर्मा, बहराइच नगर के मो. घसियारीपुरा निवासी युवराज सोनी, मो. डिगिहा निवासी विशेशांक मिश्रा, तहसील कैसरगंज के ग्राम उपधि के अभय यादव, फखरपुर निवासी अंकित अवस्थी, तहसील सदर बहराइच के ग्राम झुरिया निवासी विनोद कुमार वर्मा सकुशल जनपद पहुॅच गये हैं।