बहराइच: मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत रमपुरवा मटेही के वर्तमान प्रधान को प्रधान पद से पदच्युत कराने की मांग उप जिलाधिकारी मिहिनपुरवा मोतीपुर व जिलाधिकारी बहराइच को विजय बहादुर चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलनिवासी जनजाति कल्याण संस्था गोरखपुर ने अपने शिकायतेंपत्र उप जिला अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को 3 महीने पहले दीया गया था शिकायत पत्र पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ इसी लिए जनजाति के लोगों ने वापस उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर पुनः कार्यवाही के लिए मांग की और उप जिला अधिकारी के स्टोनर से वार्तालाप करते हुए कहा कि अगर उप जिला अधिकारी हमारे समस्या का समाधान नहीं करेंगे तो हम आदिवासी जनजाति के लोग अनशन पर बैठेंगे यह बात साफ वीडियो में जनजाति के अध्यक्ष ने कहा संख्या 126/2021 दिनांकित 10 /08 / 2021 के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम पंचायत रमपुरवा मटेही तहसील मिहिनपुरवा जनपद बहराइच के वर्तमान प्रधान आरती खरवार( कुर्मी )ने अनुसूचित जनजाति के सीट पर प्रधानी की जीत हासिल कर ली हैं जो अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में नहीं आती हैं शिकायती पत्र में वर्तमान प्रधान आरती के अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निरस्त कराते हुए प्रधान पद से पदच्युत किए जाने की मांग की गई है, खबर लिखने तक संबंधित अधिकारी या कर्मचारी द्वारा आरती के जाति प्रमाण पत्र को जांच नहीं की गई है उक्त प्रकरण को जांच कराते हुए उचित कार्यवाही कराई जाए।
द दस्तक 24
जिला क्राइम ब्यूरो
जवाहर लाल कुशवाहा