बहराइच: मिहिपुरवा तहसीलअंतर्गत स्थित सर्रा कलां गांव की है जहां राम सागर इंटर कालेज मे सशस्त्र सीमा बल 59वीं वाहिनी द्वारानागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि 59 वीं बटालियन नानपारा के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा ने की इस कार्यक्रम में 36 सीमावर्ती अभावहिन किसानों को निशुल्क कृषि कार्य उपकरण जैसे फावड़ा, बेलचा, हशिया इत्यादि वितरित किया गया वही रामसागर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया इसी क्रम में कमांडेंट ने अपने संबोधन में सशस्त्र सीमा बल के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया जैसे वर्ष 2021-2022 मानव व पशु चिकित्सा शिविर, 50 सीमावर्ती युवाओं हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता, खेल सामग्री व कृषि उपकरण वितरण पर प्रकाश डाला ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर वाहिनी सीमावर्ती स्थानीय जन के समग्र समावेशी सामाजिक व आर्थिक विकास कर सीमा पर अपराधों की रोकथाम हेतु प्रयासरत है सेवा सुरक्षा और बंधुत्व वाक्य को वरीतार्थ करते हुए सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती जनता के सुख दुख में मदद करने को हमेशा अग्रसर है सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राम सागर इंटर कॉलेज सर्रा कला के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत नृत्य व नाटकों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों मुख्य थीम आजादी का अमृत महोत्सव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा नारी सशक्तिकरण रही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय जनमानस रामसागर इंटर कॉलेज के प्राचार्य व सहयोगी, छात्र-छात्राएं हुआ संतोष कुमार निमोरीया उप कमांडेंट, श्री गौतम शर्मा सहायक कमांडेंट, निरीक्षक बालकृष्ण जयसवाल, सुग्रीव प्रसाद, भानु प्रताप सिंह, राज किशोर सिंह,दीपक राजेश्वरी व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे.
सवांददाता: अनिल मौर्य