बहराइच : मनाई गई बाबासाहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती

भारतीय संविधान निर्माता, विश्वरत्न, बोधिसत्व, परमपूज्य बाबासाहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी के 130 वीं जयन्ती को कोविंद 19 के गाइड लाइन के अनुसार प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद की जिला यूनिट ने तेजवापुर के ग्राम पंचायत मिर्ज़ापुर में समानता दिवस के रूप में मस्त राम गौतम की अध्यक्षता मनाया गया| जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिनाम कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि देवी पाटन मंडल अध्यक्ष अजय मौर्य व मंडल प्रभारी संतोष कुमार मौर्य रहे |
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य ने कहा कि बाबा साहब के अनुयायी पूरे विश्व में थे उनकी पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में होती है| डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर जी आजाद भारत के प्रथम क़ानून मंत्री के रूप में भी जाना गया | बाबा साहब महिलाओ, दलितों व मजदूरों के सम्मान के लिए संघर्ष किया| प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब गरीब परिवार से थे और ये ज़ब विद्यालय जाते थे तो उच्च कुल के लोग दलित होने के कारण अपने पास नहीं बैठने देते थे तब बाबा साहब घर से टाट-पट्टी लेकर जाते थे लेकिन छुआछूत व यातनाए के विरुद्ध संघर्ष करने हेतु संकल्पित हो गए और समाज में फैली कुरीतियों अंत किया|
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्त कुमार, जिला महासचिव एडो. संजीव कुमार मौर्य, जिला सचिव डॉ पवन मौर्य, बल्लू गौतम, ब्लॉक हुजूरपुर अध्यक्ष शिव कुमार मौर्य, ब्लॉक तेजवापुर उपाध्यक्ष रवि कुमार, अलोक मौर्य, अनुज मौर्य आदि तमाम लोग मौजूद रहे|