नेत्रहीन महिला ने गरीब कल्याण मेला दिवस पर, नेता एवं उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार ,पर दिला न सके लाभ। जी हाँ यूपी के जिला बहराइच के मिहींपुरवा ब्लॉक की ग्राम सभा कुडवा बुद्धू पुरवा की रहने वाले सकीना बेगम , जो की दोनों आंखों से देख नहीं पाती है। वे गरीब कल्याण मेला दिवस के मौके पर ब्लॉक मिहींपुरवा क्षेत्र में लगे मेला के प्रांगण में पहुंची और बैठी रही ,उन्होंने सरकारी मदद के लिए मांग भी की, लेकिन सकीना को कोई लाभ हो मिला. सकीना सरकारी मदद चाहती हैं. आइये सकीना ने क्या कहा सुनते हैं,
दिव्यांग सकीना का कहना है की , उन्होंने परेशान होकर ,वहां उपस्थित बीडीओ साहब से भी कहा , महिला के पति ने बताया कि हमारे पास ना तो आवास है और ना ही शौचालय ।हम बहुत गरीब परिवार से हैं। नेत्रहीन महिला सकीना बेगम का कहना है कि जब भी मेला लगता है , हम जरूर आते हैं, पर हर बार हमें मायूस लौट कर जाना पड़ता है।सकीना का कहना है उन्हें सरकारी मदद जैसे आवास , शौंचालय आदि मिले . द दस्तक 24
जिला ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार मौर्य