जिला बहराइच थाना सुजौली अंतर्गत ग्राम सभा बरखड़िया में खनन जोरों पर
खनन विभाग खनन रोकने में नाकाम खनन माफिया दे रहे खनन को अंजाम
लगातार पिछले कई माह से किया जा रहा मिट्टी खनन रात रात निकलती है बालू खनन विभाग व नहर विभाग व फॉरेस्ट खनन रोकने में नाकाम सूत्रों की माने तो बालू का लंबे पैमाने पर किया जा रहा खनन मिट्टी खनन को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने लिया संज्ञान और खनन रोकने का दिया अस्वसन। खनन पर लगाई जाए लगाम ताकि उपजाऊ मिट्टी को बचाया जा सके अन्यथा कई बीघे जमीन पूर्णतया बरूहर बन जायेगी।
खनन विभाग खनन रोकने के लिए बना है परंतु खनन विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह भली-भांति नहीं कर पा रहा है जिसका प्रमुख कारण क्षेत्रीय राजस्व विभाग की टीम व अन्य प्रशासनिक अधिकारी हैं जिनके आंखों के सामने खनन किया जा रहा पर उनकी आंखों पर काली पट्टी बंधी हुई है और कानों में जू तक नहीं जाग रहा है। मिट्टी खनन इस कदर किया गया कि आधा मीटर से ऊपर उपजाऊ मिट्टी निकाली गई और नीचे फर्दा बालू ही नजर आ रहा है। खनन माफिया निडर होकर ट्रैक्टर ट्राली से खुलेआम दोपहर के समय मिट्टी खनन को अंजाम दे रहे हैं जबकि यही खनन माफिया रात के समय बालू खनन को अंजाम देते हैं अब देखना यह है शासन-प्रशासन क्या करता है ऐसे खनन माफियाओं पर जो उपजाऊ भूमि को बंजर बना रहे और सरयू नहर व नदी से बालू निकालकर रातो रात अच्छे दामों में बेच रहे ऐसे लोगों पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई। नहीं तो बाढ़ और बंजर जमीन की समस्या उत्पन्न होते देर नहीं होगी।