बहराइच:बीमारी का अड्डा बना जरवल पुलिस चौकी के सामने कूड़े का ढेर

बीमारी का अड्डा बना जरवल पुलिस चौकी के सामने कूड़े का ढेर भयंकर गंदगी और असहनीय बदबू से लोगों का जीना दूभर तथा सामने ही स्थित रोज गार्डन स्वीट हाउस कॉन्प्लेक्स में बैठने वाले हजारों लोगों को भी इस भयंकर बदबू का सामना करना पड़ता है रेस्टोरेंट के मालिक रईस अहमद अंसारी ने पत्रकारों को अवगत कराते हुए कहा है के कूड़े का ढेर को नगर पंचायत जल्दी से जल्दी यहां से साफ कर आए वरना हम धरना प्रदर्शन देकर नगर पंचायत कार्यालय को जाम कर देंगे और किसी को भी कोई काम नहीं करने देंगे जब तक के कूड़े का ढेर नहीं आ जा हटाया जाता है इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने विरोध दर्ज करके मीडिया के सामने अपनी बात को रख का मामला जरवल कस्बा जनपद बहराइच पुलिस चौकी के सामने का हैै
द दस्तक 24
जिला ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार मौर्य