बहराइच/मिहींपुरवा तहसील मिहींपुरवा थाना कोतवाली मुर्तिहा के अंतर्गत ग्राम भगडिया मैं गेहूं के खेत में लगी आग जिसमें तेज प्रताप सिंह पुत्र रामनिवास सिंह निवासी भगड़िया का लगभग 1 एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया जिसमें मौके पर राजस्व विभाग की टीम में नायब तहसीलदार मिहींपुरवा क्षेत्रीय लेखपाल सतीश दीक्षित व मोहम्मद कमर तथा कोतवाली मुर्तिहा के पुलिस बल व दमकल टीम ग्राम प्रधान तथा गांव के लोगों द्वारा कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मिहींपुरवा ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल के जांच आख्या के अनुसार फसल क्षति पूर्ति की मुआवजा राशि दी जाएगी
बहराइच: मिहींपुरवा तहसील मिहींपुरवा थाना कोतवाली मुर्तिहा के अंतर्गत ग्राम भगडिया में लगी गेहूं में भीसड आग मौके पर दमकल ने पहुँच कर पाया आग पर काबू |
