बहराइच: मिहिनपुरवा ब्लॉक के ग्रामसभा खड़िया में रात को हाथियों के झुंड ने कई किसानों का फसल किए बर्बाद

बहराइच /मिहिपुरवा : मोतीपुर रेंज के ग्राम सभा खड़िया में अचानक हाथियों का झुंड कई काश्तकारो का फसल नुकसान कर दिया जब ग्रामवासियों को पता चला तो सभी ग्रामवासी लाठी और डंडा और थाली और टॉर्च के सहारे हाथियों को भगाने में हुए कामयाब जिसमे बर्बाद हुआ फसल किसानों का गन्ना जैसे परसन प्रजापति, सुनील मौर्या, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह, अक्षय कुमार मौर्या, जवाहर, जैसे और भी कई काश्तकारों का गन्ना बर्बाद किया हाथियों का आने का मुख्य रास्ता भीउरा ग्राम सभा से होते हुए चोर घटिया पुल के रास्ते आए और भगाने में किसान हुए सफल और लगभग 11:30 बजे से रात 2:00 बजे तक खड़िया के ग्राम सभा के लोग रहे परेशान क्योंकि हाथियों का झुंड लगभग 15 से 20 हाथी थी पर ग्राम सभा के किसानों का हौसला भगाने में रहा बुलंद किसान जोकि पूर्व ग्राम प्रधान कुलवंत सिंह और मलकीत सिंह, परसन प्रजापति ने वन कर्मियों को फोन किया पर सुबह 11:00 बजे तक इंतजार करने बाद कोई भी वन विभाग कि टीम नहीं आई यहां तक कि रेंजर श्री महेंद्र कुमार मौर्य और अन्य वन कर्मियों ने फोन नहीं उठाया । किसानों से मिलने तक नहीं आए।
*सूत्रों के हवाले पता चला*

किसानों का फसल मिट्टी है और वन कर्मियों का जंगल से सूखी लकड़ी लाने पर मुकदमा और पैसे लेने में क्या रात क्या दिन नही देखते और ना ही कोई परेशानी होती हैं । अगर कोई फॉरेस्ट गार्ड फोन कर दें कि यहां पर कुछ गांव के लोग जंगल में है तो तुरंत आ जाते हैं पर किसानों का फसल बर्बाद होने पर अभी तक कोई वन कर्मी या वन अधिकारी निरीक्षण के लिए नहीं आए वन विभाग के दरोगा हो या रेंजर या कोई निचले स्तर का कर्मचारी

द दस्तक 24
जिला ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार मौर्य