बहराइच: जनपद बहराइच के थाना मोतीपुर के कन्जरवा गावं में होली के दिन दिल दहलाने वाला हुआ हादसा ।


मिहींपुरवा(बहराइच)। शुक्रवार को होली के दिन थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम सभा कंजडवा के 3 बच्चे गांव के पास सरयू नदी में नहाने गए थे । पानी गहरा होने के कारण दो बच्चे नदी की गहराई में डूब गए तीसरा बच्चा किसी तरह नदी से बाहर निकलकर जोर जोर से चिल्लाने लगा। डूबने की खबर जब कंजडवा गांव पहुंची तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गांव के लोग नदी की तरफ भागे लेकिन जब तक पहुंचते तब तक दोनों बच्चे नदी की गहराई में डूब चुके थे।
जानकारी के अनुसार तैराक ग्रामीणों द्वारा नदी में उतर कर बच्चों की खोजबीन शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों का शव डूबने वाली जगह से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मिला। जिसकी पहचान जिशान पुत्र जहीर उम्र 14 वर्ष अतीक पुत्र नसीम उम्र 13 वर्ष निवासी कंजडवा के रूप में हुई। सूचना मोतीपुर पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानंद सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष मोतीपुर बृजानंद सिंह ने बताया कि परिजन कोई विधिक कार्रवाई नहीं चाहते थे इसलिए पंचनामा भरकर दोनों बच्चो के शवो को परिजनों के हवाले कर दिया गया। देर शाम ग्रामीणों द्वारा दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया है।

ब्यूरोचिफ नईमुद्दीन