बहराइच: ग्राम सभा खड़िया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस*

आजादी के 75वें वर्षगाठ पर खड़िया ग्राम सभा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाया गया। नवनिर्वाचित युवा ग्राम प्रधान चंद्रेश कुमार उर्फ चंदू के नेतृत्व में इस बार ग्राम सभा में स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया। ग्राम प्रधान खड़िया में झंडारोहण प्रधान के मां के हाथों कराया गया इस मौके पर प्रागंड में उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने नम आंखों से देश की आजादी में शहीद हुए वीर सपूतों को याद करते हुए विनम्र श्रद्धांज्जलि अर्पित की। वही अपने उदबोधन में ग्राम प्रधान चंद्रेश कुमार ने कहा कि यह दिन हम लोगों के लिए विशेष है आज के ही दिन हमारा देश गुलामी की परतंत्रता को तोड़कर आजाद हुआ था लेकिन यह आजादी ऐसे नहीं मिली थी इसके लिए अनेकों वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसे भारत माता के वीर सपूतों को मैं नमन् करता हूं। वही उन्होंने कहा कि आज भी सीमा पर हमारे देश के जवान भारत माता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर्य रहते है और अवश्यकता पड़ने पर अपने प्राणों की आहुति‌ दे देते है। कार्यक्रम का हरिओम वर्मा ने किया वही इस दौरान पूर्व प्रधान कुलवंत सिंह बताए कि इस अवसर पर हम शपथ लिए की एक रोटी कम खाओ पर लड़कियों को पढ़ाओ पूर्व क्षेत्र पंचायत बीडीसी दिलीप कुमार मौर्य जी, ग्राम सेवक रोजगार रविंद्र कुमार मौर्य, चंद्रभूषण गुत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा सिंह, सफाई कर्मी परशुराम, मलकीत सिंह, विजय कुमार मास्टर, आदर्श कुमार, शिवप्रसाद, आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान , एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।

आर्य चेतना न्यूज़
रिपोर्ट
अनिल कुमार मौर्य