मिहींपुरवा /बहराइच पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम (एसटीएफ एवं पुलिस) द्वारा दिनांक 21.02.2022 को समय करीब 04.30 बजे सुबह थाना क्षेत्र अन्तर्गत मटिहा मोड़ के पास से चेकिंग के दौरान अभियुक्त ओम प्रकाश सोनी पुत्र राम कुमार नि0 रूपईडिहा थाना रूपईडिहा बहराइच 2.राम कुमार पुत्र पांचूराम नि0 मोहना पुर थाना रूपईडिहा बहराइच .राजेश गिरी पुत्र चन्द्रशेखर नि0 तिगड़ी थाना रूपईडिहा बहराइच .देशराज पुत्र भगवान दीन नि0 ललीपुरवा थाना रूपईडिहा बहराइच को मय 35 बोरी नागरमोथा कुल 875 कि0ग्रा0 एक अदद इनोवा कार यू0पी0 32 बीआर 3556 व एक अदद पिकप यू0पी0 40 टी 8305 के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 194/22 धारा 419/420/467/468 भादवि व 27 औषधि अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
अभियुक्त का नाम पता ओम प्रकाश सोनी पुत्र राम कुमार नि0 रूपईडिहा थाना रूपईडिहा बहराइच राम कुमार पुत्र पांचूराम नि0 मोहना पुर थाना रूपईडिहा बहराइच राजेश गिरी पुत्र चन्द्रशेखर नि0 तिगड़ी थाना रूपईडिहा बहराइच देशराज पुत्र भगवान दीन नि0 ललीपुरवा थाना रूपईडिहा बहराइच गिरफ्तारी टीमः-उ0नि0 शिव नेत्र सिंह एसटीएफ लखनऊ उ0नि0 मनोज सिंह एसटीएफ लखनऊ उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना मोतीपुर बहराइच हे0का0 सुधीर सिंह एसटीएफ लखनऊ.का0 अमित कुमार एसटीएफ लखनऊ का0 सत्य प्रकाश वर्मा एसटीएफ लखनऊ का0 कंमाडो विनोद कुमार एसटीएफ लखनऊ का0चा0 नदीम एसटीएफ लखनऊ का0 अंशुमान सिंह थाना मोतीपुर बहराइच का0 धर्मवीर आर्या थाना मोतीपुर बहराइच.का0 सोनू कनौजिया थाना मोतीपुर बहराइच
सवांददाता: अनिल मौर्य