बहराइच : आग में जले 10 मकान , पसरा सन्नाटा

जिले के अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात कारणों से दुकान व मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में लाखों रुपये के गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

दरगाह थाना क्षेत्र के छावनी चौराहे के पास रहने वाले राजेश की मकान में ही दुकान है। वह लकड़ी का फर्नीचर बनाकर बेचने का कारोबार कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। मंगलवार की देर रात दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने सूचना दमकलकर्मियों को दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित ने आग में पांच लाख से अधिक के नुकसान होने की बात कही है। शहर के डिगिहा तिराहे के निकट एकाएक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों में भगदड़ मच गई। जानकारी पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बिजली कटवाने के बाद आग पर काबू पाया।

सवांददाता: अनिल मौर्य