बहराइच :दिनांक 11 नवंबर 2021 को पुलिस लाइन में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला आरक्षीगणों के आत्मविश्वास मे वृद्धि व उन्हें सुरक्षा हेतु आत्मनिर्भर बनाने के लिए टाटा पावर रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड द्वारा 03 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच सुजाता सिंह द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रशिक्षक श्री राजेन्द्र एम नायर द्वारा महिला आरक्षियों की इम्यूनिटी बढ़ाने के उपाय, शारीरिक बल और क्षमता बढ़ाने के उपाय व तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे महिला आरक्षियों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के तहत शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाकर किसी भी आकस्मिक स्थिति में उन्हें अपनी और जनसामान्य की सुरक्षा करने मे समर्थ बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान सुबोध दीक्षित स्टेट हेड टाटा पावर रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड तथा प्रतिसार निरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
जिला ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार मौर्य