बदायूं: मुकेश मौर्य की मृत्यु पर किसने क्या कहा जानें इस पड़ताल में

बदायूं: जनपद का थाना इस्लामनगर और इसी थाने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है ग्राम नसरौल . इस गांव में बीते साल 23 दिसंबर 2020 को एक मामला सामने आया , जिसमें मुकेश नाम के व्यक्ति अपनी जान गवां बैठे. मुकेश के परिवार और उनकी पत्नी श्रीमती तारावती का आरोप है की उनके पति की हत्या हुई है .उनका कहना है की गांव के कुछ लोग 23 दिसंबर को घर से बाइक पर बैठा कर करनपुर गांव ले कर गए लेकिन काफी देर तक वापसी नहीं आने पर घबराहट हुई और उनको कॉल लगाया लेकिन लेकिन काफी देर बाद बात हुई जिसमें उन्होंने घबराहट भरी आवाज में कहा की मुझे कुछ लोगों ने जबरन बैठा रखा है. इसके बाद मुकेश का फ़ोन स्विच ऑफ बताने लगा. इस मामले के कुछ समय बाद सूचना मिली की मुकेश घायलावस्था में करनपुर-नसरौल मार्ग पर मिले हैं . आनन -फानन में उनके पास पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए ,जहां डॉक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया. मुकेश का पोस्टमार्टम भी कराया गया था.

ये तो था तारावती का पक्ष जिसमें उन्हें शंका है की उनके पति की हत्या की गई है और वे न्याय मांग रहीं हैं. न्याय और निष्पक्ष जाँच के लिए मानवाधिकार आयोग को भी शिकायत की है और पुलिस महानिदेशक साहब उत्तर प्रदेश से भी मिल चुकी हैं.

अब बात करते हैं बदायूं पुलिस के पक्ष की ये आर्टिकल लिखे जाने तक हमें जानकारी मिली है की पुलिस का कहना है की 23.12.2020 को बाइक से फिसलकर गिरने से मुकेश की मृत्यू हुई और बाइक पर सवार अन्य 2 व्यक्ति घायल हो गये थे। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पी0एम0 कराया गया। पी0एम0 रिपोर्ट में दुर्घटना से आई चोट के कारण मृत्यू होना अंकित है जिसकी जांच प्रचलित है। तथ्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। सम्मानित पुलिस का ट्वीट हम यहां साझा कर रहे हैं.जहां किसी मै माही और ईश्वर नाम के ट्वीटर हैंडल ने ट्वीट कर पुलिस से जानकारी लेने का प्रयास किया.