बदायूं : गौशाला में ग्रामीण बांध रहे अपनी भैंसें बहुउद्देशीय सरकारी मुलाजिम बेखबर!

बदायूं :बिसौली उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक ओर जिले की ग्राम पंचायतों में आवारा घुमंतू गायों के उचित संरक्षण देने के ख्याल से गौशालाओं के निर्माण कार्य में करोड़ों से भी ऊपर की रकम खर्च कर रही है!
वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों द्वारा चुने गए ग्राम प्रधान और संबंधित बहुउद्देशीय कर्मचारी योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई खोट कसर नहीं छोड़ रहे हैं!
यह मामला बदायूं जिले के विकास खंड आसफपुर की ग्राम पंचायत बंजारिया खानपुर का प्रकाश में आया है!
यहां की महिला ग्राम प्रधान भूरी देवी के पति वीर सिंह की अनदेखी के चलते सड़क के किनारे बनी गौशाला में गायों की जगह निजी पशु पालक अपनी भैसें बांध रहे हैं!
एक ग्रामीण ने अपना नाम बताने से इंकार करते हुए कहा कि प्रधान भूरी देवी के पति वीर सिंह गौशाला के रखरखाव के लिए मिलने वाली धन राशि का अपने वैभव और ऐश ओ आराम के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है!
और बताया कि सिर्फ नाममात्र की बनी गौशाला में एक भी गाय नहीं बांधी गई है!
योगी सरकार जहां किसानों की फसल की सुरक्षा के ख्याल से यहां पर 25 गायों के संरक्षण व खानपान के लिए बड़ी रकम खर्च कर रही है!
ग्राम पंचायत बंजारियां खानपुर के संबंधित बहुउद्देशीय सरकारी मुलाजिम उदयवीर सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि गौशाला सहावर में बनी हुई है!
यहां गौरतलब है कि इस समय क्षेत्र में लंपी वायरस पशुओं में तेजी से फैल रहा है बाबजूद इसके संबंधित बहुउद्देशीय कर्मचारी उदयवीर सिंह ने जन हित को दरकिनार कर संबंधित जनसमस्या की जानकारी देने से इनकार कर दिया!