बदायूं: बदायूं के युवा को नई दिल्ली में किया गया सम्मानित!

बदायूं: बदायूं के युवा को नई दिल्ली में किया गया सम्मानित!

75″ वे आजादी अम्रत महोत्सव में पूरे भारतवर्ष में अनेक प्रकार के राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं!

06/08/2022 को “Pefi” संस्था ने नई दिल्ली में संविधान क्लब मे
“भारत में ओलंपिक पुनर्जागरण का महत्व” विषय पर एक पैनल चर्चा के लिए पूरे भारतवर्ष के युवाओं एवं युवतियों को आमंत्रित किया गया!
जिसमें कि भारत के शीर्ष खेल रणनीतिकार और विशेषज्ञ सुबह 10 बजे दिल्ली के संविधान क्लब, स्पीकर हॉल एनेक्सी में इस पैनल चर्चा के लिए शामिल हुए!

यह कार्यक्रम युवा मामले और खेल मंत्रालय (भारत सरकार) के तत्वावधान में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया!
जिसमें कि उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं से श्री कैलाशघाम योगा एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के योगा क्षेत्र में कार्य कर रहे संचित सक्सेना ने प्रतिभाग किया और संस्था ने उन्हें सम्मानित किया!

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर आमंत्रित किए गए माननीय श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी माननीय मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार- ने युवाओं के बीच योगा एवं खेलकूद जगत में भारत सरकार द्वारा किए जा रहे हर संभव प्रयास की जानकारी दी!

रिपोर्ट
सचिन बाबू
बिसौली बदायूं