बदायूँ :मतदान कर्मियों को दिया गया खण्ड स्नातक निर्वाचन का द्वितीय प्रशिक्षण

बदायूँ :

30 जनवरी को जनपद में 21 मतदान केन्द्र के 28 मतदान बूथों पर उत्तर प्रदेश परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 को प्रातः 08:00 बजे से 04:00 बजे तक होने वाले मतदान का द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समस्त माइक्रो ऑबजर्बर तथा पीठासीन अधिकारियों सहित सम्बंधित मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण डायट परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में दिया गया।जनपद में कुल 21 मतदान केन्द्र एवं 28 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस चुनाव में 9920 पुरूष तथा 4828 महिलाएं कुल 14748 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 29 जनवरी को पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट से रवाना होगी। 30 जनवरी को पोलिंग पार्टियों की वापसी कलेक्ट्रेट में होंगी।प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के नियम व शर्तों का विशेष ध्यान रखा जाए। समस्त अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वाहन कर चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। ध्यान रखें कि निर्वाचन अवधि में अच्छे ढंग से बिना त्रुटि के कार्य करें। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक केशव कुमार ने मतदान प्रक्रिया, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।