आसफपुर हर वर्ष की भांति अक्तूबर माह में आसफपुर गांव में रामलीला का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है!
विगत सप्ताह से यहां रात को 8 बजे से संगीत कला के क्षेत्र में कुशल अदाकारों व अदाकाराओं द्वारा भगवान पुरुषोत्तम के चरित्र का सजीव चित्रण किया गया!
इस रामलीला कार्यक्रम समापन के पड़ाव में बीते कल यहां दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक दंगल में पहलवानों को गुरुमंत्र देने वाले दंगल अध्यक्ष एवं हिंदुस्तान समाचार पत्र के कुशल कलमकार राजेश कुमार दीक्षित व क्षेत्रीय पहलवानों के सरदार पतली दुबली कद कांठी के रघुनाथ कश्यप ने कुश्ती के अखाड़े में अपना दम खम आजमाने आए दूर दराज के महिला और पुरुष पहलवानों का हाथ पकड़कर उनकी हौंसला अफजाई की!
इस विशाल दंगल में उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के रोहित पहलवान और एटा व बरेली की शिवानी और नीलम में मैदानी जंग में पठठे ठोंकर दो- दो हाथ दिखाए!
इस दाव-पेंच की कुश्ती में स्थानीय पहलवान प्रमोद यादव ने मेरठ के दमदार पहलवान रोहित को दाव लगाते ही अखाड़े में चित्त कर दिया!
जबकि एटा की पतली दुबली महिला पहलवान नीलम ने अपने हथकंडों से बरेली की शिवानी को भरे अखाड़े में पछाड़ कर चित्त कर दिया!
इस रोचक अखाड़े में मुरादाबाद जिले के गांव गोविंद पुर कला के निवासी रोहित के अलावा कैथल के निवासी अजय व स्थानीय शिवम ,मौनू और जिला एटा के भारी भरकम पहलवान अजीत ने दंगल में अपना दम खम दिखाया!
इस विशाल दंगल में एटा की महिला पहलवान विजेता रही और बरेली की शिवानी को उप विजेता की उपाधि हाथ लगी!
इस कुश्ती अखाड़े का निर्देशन अनिल कुमार पाठक ने किया!
इस अवसर पर कुश्ती के मैदान में दंगल अध्यक्ष राजेश कुमार दीक्षित ,राकेश कुमार दीक्षित मंत्री ,अमरपाल सिंह यादव , अजय वीर सिंह यादव ,सोमेंद्र सिंह यादव , महेंद्र यादव एडवोकेट कोषाध्यक्ष ,चैतन्य कुमार उर्फ गब्बर यादव मंत्री , इंद्रेश कुमार गुप्ता व ग्रीश चंद्र यादव के अलावा क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों व कुश्ती प्रेमी दर्शकों से दंगल का मैदान खचा- खच भरा रहा!
कार्यक्रम के दौरान दंगल में जुटी भीड़ को काबू करने को स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में यहां के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह व गौरव यादव को भारी मशक्कत करनी पड़ी!
आज अंतिम चरण में कुश्ती के कार्यक्रम में दोपहर दो बजे से सांय 5 बजे तक महिला और पुरुष पहलवान अपना दम खम आजमाएंगे!
रिपोर्टर
सचिन बाबू
बिसौली बदायूं