बदायूं :राष्ट्रवादी पार्टी (भारत) एवं करणी सेना के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

आज ग्राम अंबियापुर थाना बिसौली जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश में राष्ट्रवादी पार्टी (भारत) जनपद बदायूं के जिला अध्यक्ष डॉ कुवर मृदुल सहाय सक्सेना एडवोकेट एवं करणी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित ठाकुर के नेतृत्व में ग्राम वासियों ब क्षेत्रवासियों द्वारा बैठक की गई जिसमें उन्होंने कहा कि झूठी एससी एसटी एक्ट केस मैं झूठी रिपोर्ट दर्ज करा कर समझौते के नाम पर रंगदारी मांगने की स्थानीय पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज ना होने के कारण अगला कार्यक्रम एसएसपी ऑफिस बदायूं में शीघ्र किसी दिन धरना प्रदर्शन कर बरिष्ट पुलिस अधीक्षक द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश को ज्ञापन देने के संबंध में क्षेत्र के लोगों से एकजुट होने पर जोर दिया गया
कार्यक्रम में डॉ कुंवर मृदुल सहाय सक्सेना एडवोकेट जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कई वर्षों से यदि कहीं झूठे एससी एसटी एक्ट के मुकदमे लगे हैं तो वह बदायूं जनपद मैं बिसौली ब बिल्सी विधानसभा क्षेत्र हैं जिनके जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत के कारण समाज में रोष व्याप्त है इसी के कारण पिछले चुनाव में बिसौली विधानसभा से लगभग 1800 बोट ब बिल्सी विधानसभा में 2000 वोटों के आसपास नोटा पर पीड़ित व समझदार राष्ट्रवादी लोगों ने वोट देकर नाराजगी जाहिर की परंतु अब भी जनप्रतिनिधियों की मौन सहमति बनाए हुए हैं।
पूर्व महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा पुरस्कार प्राप्त पंडित श्री नत्थू लाल शर्मा रिटायर प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा ऐसा ही एक मामला उघैती थाने में प्रकाश में आया था उसमें उस थाने की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है परंतु इस प्रकरण में संजय सिंह द्वारा एसएसपी महोदय बदायूं के पास दो बार प्रार्थना पत्र व एक बार डीआईजी पुलिस विभाग व क्षेत्राधिकारी महोदय बिसौली के पास ब जनप्रतिनिधियों से फरियाद करके कार्रवाई ना होने के बाद राष्ट्रवादी पार्टी व करणी सेना से फरियाद की है और वास्तव में जाति आधारित आरक्षण व एससी एसटी एक्ट के कारण युवाओं का एक बड़ा वर्ग डिप्रेशन की चपेट में आ रहा है आर्थिक विषमता लगातार बढ़ती जा रही है सिर्फ आरक्षण बढ़ाने वाली पार्टियों के नेताओं को बंधुआ मजदूरों की तरह वोट देने से आने वाली पीढ़ी का भला नहीं हो सकता क्योंकि कन्यादान और मतदान बहुत सोच समझकर करना चाहिए।
ठाकुर मुकेश कुमार सिंह सदस्य राष्ट्रीय कार्य परिषद एवं जनपद प्रभारी राष्ट्रवादी पार्टी ने कहा आज देश में ऐसा कोई जनप्रतिनिधि नहीं है जो कि जिसके लिए देशहित खुद के हितों से ऊपर हो राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी से शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में स्थिति खराब है योग लोगों को वंचित कर कम योग्य लोगों को बढ़ावा मिल रहा है कुछ राजनैतिक संगठन मात्र चुनावों में ही सवर्णों को गुमराह करके वोटों की सौदेबाजी का ही धंधा करते रहते हैं यह भविष्य की आने वाली पीढ़ी को अत्यंत घातक है।
इसलिए जागो और जगाओ अपना अस्तित्व बचाओ।
इस मौके पर तेजपाल सिंह हरिओम सिंह विश्वनाथ शर्मा एडवोकेट बंटी शर्मा दीपक सक्सेना नितिन ठाकुर अर्पित ठाकुर विजय सिंह गौरव श्रीवास्तव अवनीश कुमार सिंह रिंकु सिंह विनय सिंह नत्थू सिंह अमित सिंह सनी प्रताप सिंह गिरीश पंडित सत्येंद्र सिंह राम अवतार सिंह कौशलेंद्र सिंह रंजीत जितिन ठाकुर हर्षित ठाकुर दीपक ठाकुर शरद प्रताप सिंह आदि सैकड़ों क्षेत्रवासी लोग उपस्थित रहे।