बदायूं : “अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस”गाइड लाइन जारी

बदायूं : “अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस”
आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी होने पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी
“अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस”

गंगा किनारे योग पहुंचेगा द्वारे द्वारे मिशन-के द्वारा
श्री कैलाशघाम योगा एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र पर लगाया गया योगा शिविर!

केंद्र के संस्थापक एवं अध्यक्ष महोदय,
श्री श्याम सुन्दर गिरी (इंग्लिश बाबा)
नर्मदेश्वर पीठाधीश जी के सानिध्य में अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर एक दिवसीय योगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कि जनपद बदायूं के अन्तर्गत सभी विकास खंड स्तर पर छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया!

योगा शिविर में
श्री मृदुल योगी जी योगा शिक्षक एवं पूर्वी सक्सेना जी (बदायूं) योगा शिक्षक के द्वारा छात्र छात्राओं को निरोग रहने हेतु योगा टिप्स देते हुए कुछ महत्वपूर्ण प्राणायाम एवं आसनों के अभ्यास करने से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई!

योगा शिविर में-
श्री मती मधु लता सक्सेना
श्री आकाश कुमार
श्री अंकित कुमार
श्री चेत पाल
श्री नरेन्द्र कुमार
आदि ने पानी व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, आदि में सहयोग किया!
कार्यक्रम का संचालन-
श्री संचित सक्सेना के द्वारा किया गया!

रिपोर्ट
सचिन बाबू
बिसौली बदायूं