आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी होने पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी “अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस” मनाया गया!
“गंगा किनारे योग पहुंचेगा द्वारे द्वारे” मिशन के द्वारा
श्री कैलाशघाम योगा एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र कछला गंगा घाट नमामि गंगे परियोजना भारत सरकार के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया!
केंद्र के संस्थापक एवं अध्यक्ष महोदय,
श्री श्याम सुन्दर गिरी (इंग्लिश बाबा)
नर्मदेश्वर पीठाधीश जी के सानिध्य में दिनांक 21-06-2022 को
अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया जिसमें कि जनपद बदायूं के अन्तर्गत सभी विकास खंड स्तर पर छात्र छात्राओं एवं विशेष रूप से गंगा घाट के समीप
“श्री राधे लाल इंटर कालेज
के शिक्षक महोदय श्री अनिल यादव जी के सहयोग से इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया!
श्री कैलाशघाम योगा एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के संस्थापक एवं अध्यक्ष महोदय
श्री श्याम सुन्दर गिरी (इंग्लिश बाबा )नर्मदेश्वर पीठाधीश जी
ने छात्र छात्राओं को निरोग रहने हेतु बताया कि हेल्थ से बढ़कर कुछ नहीं है!
केंद्र के संस्थापक एवं अध्यक्ष महोदय ने छात्र छात्राओं को यह भी बताया कि आने वाले समय में योगा एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में छात्र छात्राओं को निरोग रहने हेतु योगा अभ्यास एवं योगा शिक्षक बनने हेतु कोर्स भी कराया जायेगा इसके साथ-साथ आजीविका चलाने हेतु कोर्स भी कराया जायेगा!
श्री मृदुल योगी जी योगा शिक्षक एवं पूर्वी सक्सेना जी योगा
शिक्षक बदायूं!
के द्वारा छात्र छात्राओं को निरोग रहने हेतु योगा टिप्स देते हुए अनुलोम-विलोम प्राणायाम एवं भ्रामरी प्राणायाम के अभ्यास करने से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई!
योगा दिवस पर आमंत्रित किए गए मुख्य अतिथि महोदय
श्री अनुज प्रताप सिंह जिला परियोजना अधिकारी
(नमामि गंगे परियोजना) भारत सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को टी शर्ट वितरण की गई!
कार्यक्रम में आकाश कुमार, प्रवेंद्र कुमार, सचिन कुमार,अमित कुमार,
चंद्र प्रकाश, दुर्गेश, नारायण,रवि, मोनू, नितेश,अनिल कुमार, राजीव,कशिश तोमर, खुशी तोमर,अमरीन, साक्षी आदि ने प्रतिभाग किया एवं राधे लाल इंटर कालेज से श्री अनिल यादव जी, श्री मती मधु लता सक्सेना जी आदि मौजूद रहे!
कार्यक्रम संचालन-श्री संचित सक्सेना के द्वारा किया गया!
रिपोर्ट
सचिन बाबू
बिसौली बदायूं