बदायूँ :गौरवशाली ढंग से होगा स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह का आयोजन, प्रशासन ने तैयार की रूपरेखा

बदायूँ : स्वतंत्रता दिवस समारोह को गौरवशाली ढंग देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर मनाने के दृष्टिगत एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में किया गया। बैठक में विधायक सदर महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी आमजन बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होगा, जिसमें अपने-अपने घरों पर ससम्मान तिरंगे लगाए। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लाल चौक में भी अब तिरंगा बड़े सम्मान के साथ फहराया जाता है। 15 अगस्त में हर घर-हर कार्यालय में वृक्षारोपण किया जाएगा।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने स्वतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में विभिन्न अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए। उन्होंने कहा कि समारोह का आयोजन पूरे गौरवशाली ढंग से देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर पूरे सम्मान के साथ किया जाए। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की सांय को भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील की कि वह राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को पूरी राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर मनाएं तथा बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लें।
जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पाण्डेय ने समारोह की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 15 अगस्त की पूर्व संध्या (14 अगस्त 2023) को सांय 5ः00 बजे नगर पालिका परिषद बदायूं में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। सांय 9ः00 बजे नगर पालिका परिषद बदायूं में कवि सम्मेलन/ मुशायरा तथा सांय 8ः00 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड में आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2023 को प्रात 6ः30 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला से शहीद स्थल कलेक्ट्रेट तक होगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 7ः30 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह दौड़ प्रतियोगिता महिला ओपन पुरुष ओपन तथा 15 वर्ष की कम आयु के बालकों के लिए होगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 8ः00 बजे सभी सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण होगा तथा प्रातः 10ः00 बजे सभी शैक्षणिक संस्थानों गांधी जन्मशती नेत्र चिकित्सालय आदि में ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 11ः45 पर बदायूं क्लब बदायूँ में ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा तथा प्रातः 9ः00 बजे जनपद के शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त की प्रातः 8ः00 बजे समस्त विकासखंड मुख्यालय पर स्थित स्मारकों पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा तथा प्रातः 9ः30 बजे जनपद के कलेक्ट्रेट, राजकीय इंटर कॉलेज तथा समस्त तहसील व विकासखंडों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 9ः00 बजे से निर्बल वर्गीय बस्तियां जैसे शिवपुरम, नेकपुर व बजरंग नगर में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रातः 10ः30 बजे ब्राहम्पुर स्थित जवाहरपुरी पुलिस चौकी के पीछे श्रमदान कार्यक्रम, अपरान्ह 12ः30 बजे से राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में भाषण प्रतियोगिता, प्रातः 09ः30 बजे से समस्त शिक्षण संस्थानों में खेलकूद, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी तथा प्रातः 11ः00 बजे से जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय में तथा प्रातः 11ः30 बजे जिला कारागार में फल वितरण कार्यक्रम होगा।
उन्होंने बताया कि अपराह्न 01ः30 बजे शहीदों का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा, यह कार्यक्रम ग्राम इटौआ (तहसील बिसौली), ग्राम बरातेगदार (तहसील बदायूं) व ग्राम संथरा (तहसील दातागंज) में आयोजित होगा तथा सांय 4ः00 बजे रूट मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह रूट मार्ग पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर नगर पालिका परिषद बदायूं तक होगा तथा सांय 5ः00 बजे डाइट स्थित ऑडिटोरियम में जनपद स्तरीय वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बैठक में पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य लोग जनप्रतिनिधि विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

द दस्तक24 न्यूज़

रिपोर्ट
सचिन बाबू
बिसौली बदायूं