बदायूँ :ऑडिटोरियम में दिया गया खण्ड स्नातक निर्वाचन का प्रथम प्रशिक्षण

बदायूँ :18 जनवरी
30 जनवरी को जनपद में 21 मतदान केन्द्र के 28 मतदान बूथों पर उत्तर प्रदेश परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 को प्रातः 08:00Am से 04:00Pm तक मतदान होगा!
मतगणना 02 फरवरी को होगी निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व माइक्रो ऑबजर्बर तथा पीठासीन अधिकारियों सहित सम्बंधित मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण डायट परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में दिया गया!
जनपद में विकास खण्ड कार्यालय, नगर पालिका परिषद कार्यालय एवं राजकीय इंटर कालेज में कुल 28 मतदेय स्थल बनाए गए हैं!
इस चुनाव में 9920 पुरूष तथा 4828 महिलाएं कुल 14748 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे!

प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के नियम व शर्तों को भलीभांति समझ लें!
अपने-अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वाहन करते हुए चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं!
ध्यान रखें कि निर्वाचन अवधि में बेहतर ढंग से कार्य करें, कोई त्रुटि न हो!

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से नामांकन प्रकिया, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान, मतगणना आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई!
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे!

रिपोर्ट
सचिन बाबू
बिसौली बदायूं