बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने बिजली विभाग एवं नलकूप विभाग की बैठक आयोजित की। डीएम को अवगत कराया गया कि जनपद में 1195 नलकूप चालू
एवं 250 नलकूप विभिन्न कारणों से खराब हैं। डीएम ने इन्हें जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि किसानों की अक्सर शिकायतें प्राप्त होती हैं कि लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या बहुत है। बिजली विभाग इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाप्त करे, जिससे किसानों को किसी प्रकार की कोई
परेशानी न हो और राजकीय नलकूप सुचारू रूप से चल सके और किसान फसल बोने के लिए प्लेवा कर सकें। भण्डार गृह से निजी नलकूप के लिए सामान क्रम से ही दिया जाए।
रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत