बदायूं : सरकार से मांगें पूरी कराने को विद्युत संविदा कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों को रुपया 18000/- वेतन का भुगतान करने / कार्य के अनुरूप अनुबंध करने मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियो को कार्य पर वापस लेने ई पी एफ घोटाले की जांच कराने दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने कार्य के दौरान विकलांग हुए कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति देने मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स विद्युत मजदूर कल्याण समिति मैसर्स टी डी एस कम्पनी मैसर्स एस के इलैक्ट्रिकलस मैसर्स साधना सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड मैसर्स जनमेजय सिंह आदि द्वारा ई पी एफ में किए गए घोटाले कि राशि को वसूल कर कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा कराने आउटसोर्स कर्मचारियों को पेट्रोल व मोबाइल भत्ता देने मृतक कर्मचारियों के परिजनों को रुपया 10 लाख दुर्घटना हित लाभ देने प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ द्वारा दिनांक 14-4-2023, 6-6 – 2023 व दिनांक 21-9-2023 को किये गए आदेश को निरस्त करने आउटसोर्स कर्मचारियों को 60 वर्ष कि अवस्था तक कार्य करने कि अनुमति देने महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश देने दिनांक 30-11-2023 को बिना किसी कारण शक्ति भवन मुख्यालय से मौखिक रूप से हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने आदि समस्याओं के समाधान हेतु लम्बे समय से प्रयास करने के बाद भी समस्याओं का समाधान ना होने के कारण संघ द्वारा पावर कारपोरेशन व उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान कर्मचारियों कि समस्याओं कि तरफ आकृष्ट करने हेतु 11 चरणों में ध्यानाकर्षण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया जिसके 9 वें चरण में आज दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को प्रदेश के भिन्न भिन्न जनपदों में मसाल जुलूस निकाला गया। आज दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को बदायूं जनपद में शाम 5 बजे से अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल कार्यालय उसावां रोड से ओवरवृज के नीचे से निकल कर स्टेशन रोड से इंदिरा चौक होते हुए गांधी ग्राउंड व लावेला चौक से होते हुए अंबेडकर पार्क (हाथी पार्क) पंहुच कर मशाल जुलूस का समापन हुआ।मशाल जुलूस के अंबेडकर पार्क पंहुचने के बाद विद्युत संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट रामजी लाल तथा नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक मिश्रा बदायूं को सौंपा गया।वहीं मशाल जुलूस में प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह विपिन कुमार मुसब्बिर अली जापान सिंह विवेक शर्मा राजीव यादव मुनेंद्र यादव सतपाल शर्मा अनिल कुमार पाल मुकेश कुमार सागर डॉ सतीश आदि सैकड़ों की संख्या में बिजली संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सचिन बाबू