बदायूं :डीएम बदायूं ने निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का किया निरीक्षण

बदायूं :डीएम बदायूं ने निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का किया निरीक्षणविकास खण्ड बिसौली के ग्राम बगरेन में प्रस्तावित भूमि 8333.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 465.01 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है जिसकी कार्य पूर्ण करने की तिथि 17 मार्च 2023 है!शुक्रवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने ग्राम बगरैन पहुंचकर निर्माणाधीन स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया!डीएम ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं मानक के अनुसार किया जाए!बाउंड्री वॉल पर प्रकाश व्यवस्था की जाए अवशेष निर्माण कार्य को पूर्ण करके समय से हस्तांत्रित किया जाए!मैदान का समतलीकरण कराकर ट्रैक बनाया जाए थर्ड पार्टी से निर्माण कार्य का सत्यापन करा लिया जाए!यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 के परियोजना प्रबन्धक ने अवगत कराया है कि बाउन्ड्रीबॉल प्लास्टर कार्य पूर्ण एवं मल्टीपरपज हॉल के आगे के भाग का स्लैव कार्य पूर्ण प्लास्टर प्रगति पर मल्टीपरपज हॉल का चिनाई कार्य ट्रस लेवल पर मुख्य भवन में पी०सी०सी० कार्य पूर्ण एवं मल्टीपरपज हॉल की सी०सी० का कार्य पूर्ण एवं ट्रर्स कार्य प्रगति पर रू0 218.50 लाख का यू0सी0 18 जुलाई 2022 एवं रू0 250.00 लाख का यू०सी० 06 दिसम्बर 2022 को प्रेषित किया जा चुका है!निर्माण कार्य में प्रयुक्त निर्माण सामग्री एवं कंकरीट क्यूब का परीक्षण लोक निर्माण विभाग बदायूँ एवं बरेली की प्रयोगशाला से कराया गया है जिसकी रिपोर्ट संतोषजनक है!

रिपोर्ट_ सचिन बाबू बिसौली बदायूं