बदायूं: महिला ग्राम प्रधान समेत गांव की एक अन्य महिला ने वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नहीं करने पर संबंधित बी एल ओ की प्रशासन से शिकायत की आसफपुर विकास खंड क्षेत्र के गांव विजौरी में मजूदा महिला ग्राम प्रधान व गांव की एक अन्य महिला शांति पत्नी हरप्रदास का वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नहीं होने पर संबंधित बी एल ओ की लिखित शिकायत बिसौली तहसीलदार से की गई है।महिला ग्राम प्रधान नीतू शर्मा का मानना है कि संबंधित बी एल ओ ने राजनैतिक द्वेष भावना के कारण उनका नाम नई वोटर लिस्ट 2024 के रिकार्ड में जानबूझकर दर्ज नहीं करवाया।और जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान ने बी एल ओ प्रशांत शर्मा से ली तो प्रशांत शर्मा ने कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया और मनगढ़ंत बातें बताकर अपना पलड़ा झाड़ लिया।इस मामले का एक शिकायती प्रार्थना पत्र महिला ग्राम प्रधान नीतू शर्मा पत्नी अमित शर्मा व गांव की एक महिला शांति पत्नी हरप्रसाद ने बिसौली तहसील प्रशासन को दिया है।बताते चलें कि शासन व प्रशासन पिछले कई महीनों से चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्टों को दुरुस्त करने व खामियों को दूर करने के लिए फिक्रमंद है फिर भी सरकारी मुलाजिम ग्राम स्तर पर राजनैतिक मन मुटाव के कारण अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने में कोताही बरत रहें हैं।जिससे ग्राम स्तर पर द्वंद फिसाद को बढ़ावा मिलता है और कभी-कभी सरकारी मुलाजिमों की लापरवाही के चलते बुरे परिणाम सामने आते हैं जो कि किसी से छुपे नहीं हैं।