बदायूं:भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक असली ) खनन अधिकारी के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

बैठक का संचालन सूरजपाल सिंह ने किया और अध्यक्षता हवलदार खान ने की जिला अध्यक्ष के पी एस राठौर ने खनन माफिया और खनन अधिकारी पर निशाना सादा उन्होंने अवैध खनन बिल्सी के नाई पिंडरी दीननगर शेखपुर अनंतपुर में खनन माफिया हावी हैं।गांव की रोड पर 5 इंच सीमेंट जैसी बालू है जिससे क्षेत्र की जनता बहुत ही परेशान है।स्कूली बच्चों को धूल के कारण एक ही दिन में ड्रेस खराब हो जाती है और धूल के चलते बच्चे बीमार हो रहे हैं वहां पर किसानों की फसल आलू सरसों को धूल से नुकसान हो रहा है।यह अवैध खनन का कार्य खनन अधिकारी की मोटी कमाई को लेकर काफी समय से चल रहा है जिसकी शिकायत जिला अधिकारी महोदय से पहले भी की जा चुकी है खनन अधिकारी को भी ज्ञापन दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है।खनन अधिकारी द्वारा बिल्सी में शिकायत वाली जगह पर जांच के लिए गए थे लेकिन महोदय ने किसी तरह की कोई जांच ना की और पैसा लेकर वापस आ गए।बदायूं में दादी की रसोई के ठीक सामने रोड के उस पार भराव पड़ रहा है और जेसीबी के द्वारा खनन करके मिट्टी भेजी जा रही है।पुलिस खड़ी तमाशा देख रही है जेसीबी से मिट्टी खनन का सौदा खूब फल फूल रहा है।खनन माफियाओं का कहना है खनन का हिस्सा बंधा है चीता मोबाइल₹5000 प्रति रात्रि के लेते हैं चौकी थाने में महीना दरी चलती है तब खनन हो पा रहा है।हवलदार खान ने कहा कि खनन अधिकारी जो खनन की शिकायत करता है शिकायतकर्ता की सूचना खनन माफिया को तुरंत मिल जाती है।जिससे खनन माफिया शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं की शिकायत वापस ले लो नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।यह धमकी दिलाने का कार्य खनन अधिकारी करवा रहे हैं खनन अधिकारी को जहां से पैसा नहीं मिलता है वहां से ट्रैक्टर मशीन पड़कर थाने भिजवा दिए जाते हैं।और जहां से पैसा खुद चलकर आ रहा है वहां बिना परमिशन के खनन खुले में हो रहा है बिल्सी में बाबा ईट उद्योग प्रकाश ईट उद्योग डीएम ईट उद्योग मालपानी ईट उद्योग गोपाल ईट उद्योग आदि भट्टो पर नई पिंडरी शेखपुरा दीननगर मझारा अनंतपुर आदि गांव से अवैध खनन चल रहा है।पक्के रास्तों पर मिटटी सीमेंट जैसी है रोडो पर जिसकी शिकायत खनन अधिकारी को की थी लेकिन सहाब ने सीधे भट्टे मलिक को फोन करके बुला लिया किसी तरह की कोई जांच नहीं की और भट्ठा मालिक से पैसा लेकर साहब वापस आ गए।खनन की शिकायत उप जिलाधिकारी तहसीलदार साहब खनन अधिकारी से की थी लेकिन एक जवाब मिला दिखबा लेते हैं किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करते खनन अधिकारी महोदय पैसा लेकर अवैध खनन बंद कर दें।अगर 10 दिनों के अंदर खनन अधिकारी ने अवैध खनन बंद नहीं कराया और उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जिला अधिकारी महोदय के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा इस धरने के दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटती है जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।धरना-प्रदर्शन में मौजूद यूनियन के पदाधिकारी व किसान।सूरजपाल सिंह हरीश सिंह पटेल राजपाल सिंह द्वारकी सिंह शिवपाल यादव हवलदार खान मोहम्मद तारिक सायरा बी अशोक कुमार ऋषिपाल सिंह हरबंस पटेल सतपाल यादव बलवीर सेठ शिवेंद्र यादव राहुल साहू कमल गुप्ता अशोक शर्मा द्रव्य सिंह कल्लू वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे

संवादाता: सचिन बाबू