बदायूं: बहुजन समाज पार्टी की (गांव-गांव चलो अभियान) की मीटिंग हुई संपन्न!

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती के आदेशानुसार गांव-गांव चलो अभियान के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जनसंपर्क कर समीक्षा बैठक करने में जुट गए हैं! वहीं पर बहन जी का आदेश मानते हुए पार्टी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी विधानसभाओं मैं जनसंपर्क कर समीक्षा बैठक करने का कार्य कर रहे हैं!
बदायूं जिले की 112 विधानसभा बिसौली मैं भी कार्यकर्ता जनसंपर्क व समीक्षा बैठक करने में जुटे हुए हैं! गांव-गांव चलो अभियान की पहली बैठक ग्राम परौली व दूसरी बैठक ग्राम भानपुर में आयोजित हुई! जिसमें की पार्टी के पदाधिकारियों ने समाज को जागृत कर उनके हक अधिकार और पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही और साथ ही साथ बताया कि गांव-गांव जाकर समाज को जागृत कर डोर टू डोर जनसंपर्क कर समीक्षा बैठक करने का कार्य बहुजन समाज पार्टी कर रही है! जिसमें कि आने वाले चुनाव में बहुमत हासिल कर बहुजन समाज पार्टी फिर अपने घर वापसी करे!
समीक्षा बैठक में मुख्यअथिति बरेली मण्डल के कोडिर्नेटर डॉक्टर क्रांती कुमार , विशिष्ट अथिति पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पाल , विधानसभा अध्यक्ष भगवान सिह , जिला सचिव भुवनेश कुमार , विधान सभा सचिव अशोक पाल , विधान सभा सचिव वृषकेत शर्मा ,विधान सभा सचिव एडवोकेट विकिग कुमार शिवा , सेक्टर अध्यक्ष गंगा लहरी ,सेक्टर अध्यक्ष भानपुर कुंबरपाल , सी एल सेठ मुरारी लाल
अलीशेर जाकिर,ऐसान सैफी, ताजुद्दीन,बब्लू कोली,चुन्नीलाल कोली,चन्द्रपाल दिवाकर,ओमपाल दिवाकर,देवेश सागर,सौरभ सागर,रतनदीप,अमरजीत अनिल गुप्ता,हरिशकर,रामेश्वार, विवेक सागर,राजाराम,राहुल लीलाधर,सुरेन्दर,दिनेश,मा. छेदालाल,शिशुपाल,हिरेन्दर पाल,नरेन्दरपाल,कमल,आदित्य सागर व बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी व सभी सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

रिपोर्ट
सचिन बाबू
बिसौली बदायूं