भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज एडिलेड में खेला जा रहा है. पिंक बॉल से खेले जा रहे इस डे नाइट टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के इरादे से उतरी है. भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है वहीं शुभमन गिल भी चोट से उबरकर लौट रहे हैं. टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 295 रन से जीत दर्ज की थी. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी. रोहित एडिलेड टेस्ट मैच में मध्यक्रम में बैटिंग करने उतरेंगे. उन्होंने अपनी जगह केएल राहुल के लिए ओपनिंग में खाली छोड़ा है. राहुल ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बैटिंग की थी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और आर अश्विन की वापसी हुई है.
भारत की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव संभव है. रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में ध्रुव जुरेल की जगह उतर सकते हैं वहीं शुभमन गिल को देवदत्त पडिक्कल की जगह तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है. वॉशिंगटन सुंदर की जगह आर अश्विन प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. भारतीय टीम ओवरऑल अपना पांचवां डे नाइट टेस्ट मैच खेल रही है. इससे पहले उसने 4 में से 3 टेस्ट जीते हैं जबकि एक में उसे हार मिली है. वो हार उसे ऑस्ट्रेलिया ने ही एडिलेड में दी थी. तब भारत की दूसरी पारी 36 रन पर ढेर हो गई थी. भारतीय टीम को उस टेस्ट में 8 विकेट से हार मिली थी.