आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष हैं। दिल्ली कैपिटल्स इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलती नजर आएगी। हालांकि, टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीम के लिए बुरी खबर आ रही है। दरअसल, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से अपनी टीम से देर से जुड़ पाएंगे। पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ी सोमवार से आ रहे हैं लेकिन आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर उमरजई 20 मई को ही टीम से जुड़ पाएंगे। पंजाब किंग्स की टीम सत्र का अपना पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल के एक सूत्र ने कहा,उमरजई के घर में कुछ समस्या है। वह 20 मई तक भारत में रहेंगे। टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ी आज से पहुंचना शुरू हो गए हैं।
आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई बुरी खबर, इस घातक ऑलराउंडर के टीम से जुड़ने में होगी देरी
